लॉकडाउन के इन 21 दिनों में आप सब्ज़ी और रोटी की जगह ये 21 चीज़ें ट्राई कर सकते हैं

पीएम मोदी ने कल रात 21 दिनों के लिए पूरे देश को लॉकडाउन करने का ऐलान किया है. कोरोना वायरस के बढ़ते मरीज़ों की संख्या पर अंकुश लगाने के लिए ये फ़ैसला किया गया है. इन 21 दिनों में हो सकता है कि आप सब्ज़ियां लेने बाहर न जा पाएं. इसलिए हमने सोचा क्यों न आपको कुछ ऐसी रेसिपीज़ के बारे में बताया जाए जो आप इन 21 दिनों में सब्ज़ियों की जगह बनाकर खा सकते हैं.


1. मंगोड़ी की सब्ज़ी




Source: awesomecuisine


दाल से बनी मंगोड़ियां भी लोग पहले से बना कर रखते हैं. बाज़ार से भी इन्हें लाया जा सकता है. इनकी बहुत टेस्टी सब्ज़ी बनती है.


2. बेसन का चीला




Source: indianhealthyrecipes


इसे बनाने के लिए बहुत कम सब्ज़ियों की ज़रूरत होती है. ये झटपट तैयार भी हो जाते हैं.


3. दही चावल




Source: foodviva


दूध तो आपको मिल ही जाएगा उससे दही बनाकर चावल के साथ मज़े से खा सकते हैं. स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें जीरा-मिर्चा का तड़का भी लगा सकते हैं.


4. दाल




Source: archanaskitchen


घर में अलग-अलग प्रकार की दाल तो होंगी ही. कभी आप सभी दालों को मिक्स कर उसमें प्याज़-लहसुन का तड़का लगा कर बना सकते हैं.


5. मूंग उसल




Source: cookingandme


मूंग दाल के स्प्राउट्स से बनने वाली ये टेस्टी डिश महाराष्ट्र में ख़ूब खाई जाती है. इसे बनाना भी आसान है.


6. बूंदी रायता




Source: zaykarecipes


रायता बनाना बहुत आसान होता है. दही में छौंक लगाकर सिंपल रायता बन जाता है. अगर आपके पास बूंदी हैं तो उसे डाल कर इसका स्वाद बढ़ाया जा सकते हैं.


7. छोले




Source: swatirecipe


छोले अमूमन घरों में मिलते ही हैं. इन्हें सप्ताह में दो बार बना सकते हैं.


8. फोडनीचा भात




Source: madhurasrecipe


इस महाराष्ट्रीयन डिश को बचे हुए चावल से बनाया जाता है. इसमें रात के बचे हुए चावल को प्याज़-जीरे का तड़का लगाकर बनाते हैं.